Happy Diwali Wishes in Hindi – Diwali Quotes 2022
दिवाली भारत के सब त्यौहारों में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार हैं जो कि अध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश के विजय को बतलाता हैं| इसे प्रकाश का पर्व भी कहते हैं | दिवाली के दिनोमे हम अपने परिवारजनों को रिश्तेदारों को और हमारे मित्रो को दिवाली की सुभेच्छा और आने वाले नए सालकी ढेर सारी शुभकामनाये भेजते हे। आज हम इस आर्टिकल में दिवाली के दिनों में भेजे जानेवाले ऐसे ही कुछ सन्देश ( Happy Diwali Wishes in Hindi ) को आप के साथ share करेंगे।

Happy Diwali Wishes in Hindi
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
इस दिवाली पर हमारी कामना है कि आपका हर सपना पूरा हो और आप सफलता के उंचे मुकाम पर पहुंचे यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
दीपावली की शुभकामनाएं
Best Diwali Quotes 2022
दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई |अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आए..!!आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर !
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनानाकरके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे
Happy Diwali Wishes in Hindi

झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं…… |रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायेदीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
शुभ दीपावलीधन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्यौहार.!

Happy Diwali Wishes in Hindi
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI !!”
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! HAPPY DIWALI”
इस दिवाली पर हमारी कामना है कि आपका हर सपना पूरा हो और आप सफलता के उंचे मुकाम पर पहुंचे यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली
Happy Diwali Wishes in Hindi – Diwali Quotes 2022
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावलीदीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
Diwali quotes for friends in hindi
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये, खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये, एक कोने में एक दिया जलाना जरूर, जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये,
जिस तरह से दिवाली के ये दीप जलते रहते है. ऐसे ही हमारा आपका रिश्ता भी जगमगाते रहे।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
Diwali Wishes for friends
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
Happy Diwali Wishes in Hindi – Diwali Quotes 2022

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है|
Happy Diwali Wishes in Hindi
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्यौहार खुशी की सोंगात ले आये
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सुख की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
“हैप्पी दिवाली”
इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
Happy Diwali Wishes in Hindi
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे,
इसीलिए,
यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
Happy Diwali
दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
Shubh Diwali
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली.
आपको व आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं
दीप जलते रहे,
मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली
दीवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, माँ लक्ष्मी का
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
Deepawali Ki Badhai
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…
एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको !!
आज फिर से प्रकाश की अंधकार पर जीत होगी
दीपो की माला से सजती ये धरती,
एक नयी दुल्हन सी शोभित होगी,
सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगा
एक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का प्याला
आप सभी को दीपावली का ये त्यौहार मुबारक हो
Happy Diwali Wishes in Hindi



Happy Diwali Wishes in Hindi
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो….
आप सभी को दिवाली मुबारक
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…
Happy Diwali !!
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…
“दिवाली मुबारक”
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।।
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली मुबारक हो दोस्तों
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो…
Happy Diwali
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं |
भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
Happy Diwali Wishes in Hindi
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना |
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो…
Happy Diwali
सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्यौहार
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली हैं
Happy Diwali Wishes in Hindi
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली हैं
है खूब हासिल यूँ तो रोनके मेरी नजरो को भी
पर तू नहीं सामने तो जैसे आंखें भी खाली खाली हैं
काश की इंतजार के इन नरम लम्हों में आ जाये तू
की तेरे बगैर लगती बड़ी ही सुनी सुनी सी ये दिवाली हैं
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Diwali Wishes in Hindi