Gratitude Meaning In Hindi – Why Is It So Important?


रोजबरोज की ज़िंदगी में हम कई बार Gratitude शब्द सुनते हे |
आज इस लेख में हम gratitude शब्द का अर्थ ( gratitude meaning in hindi ) क्या होता हे यह जानेगे |

Gratitude meaning in hindiGratitude शब्द का अर्थ

Gratitude शब्द का अर्थ होता हे कृतज्ञता, आभार, धन्यवाद्

Meaning of gratitude in hindi

जब भी हम भगवान को या ईश्वर को या फिर किसी भी वस्तु के प्रति, व्यक्ति के प्रति या फिर कोई परिस्थिति के प्रति पुरे दिल से आभार व्यक्त करते हे, धन्यवाद करते हे इसे ही gratitude कहा जाता हे |

Synonyms for gratitude : Gratitude का समानार्थी शब्द ( समान अर्थवाला शब्द )

  • Thanks
  • Appreciation
  • Greatfulness
  • Thankfulness  

मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब कुछ दिया हे,

जिसकी मुझे जरुरत हे में इसके लिये ईश्वर का आभारी हु |

जिस किसी ने भी जाने अनजाने हमारी किसी भी प्रकार से मदद करि हो उन सबका हमें धन्यवाद करना चाहिए और हमें जो कुछ भी मिला हे या मिलनेवाला हे उन सब के लिये ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए।

धन्यवाद् (Dhanyavad) किसको करना चाहिये ?

हमें कोई बीमारी हो जाये एक्सीडेंट हो जाये तो हजारो लाखो का खर्चा हो जाता हे और जब हमारा सही से इलाज हो जाता हे तो हम डॉक्टर का धन्यवाद् करते हे जरा सोचो ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर बिलकुल फ्री में दिया हे क्या हमें उसके लिए ईश्वर  का धन्यवाद् नहीं करना चाहिये ?

हमें धन्यवाद् (Dhanyavad) क्यों करना चहिये ?

अगर आप स्वस्थ हे तो अपने स्वास्थ्य के लिये ईश्वर का धन्यवाद्  करे |
अगर आप समृद्ध हे तो अपने समृद्धि के लिये ईश्वर का धन्यवाद् करे |
उनका धन्यवाद् करे जिन्होंने आपके बुरे समय में आपका साथ दिया हे |

  एक वैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक Gratitude ओर Thankfullness के अभ्यास से आपका Health अच्छा होता हे आपका माइंड शक्तिशाली बनता हे आपकी Self esteem ( आत्म सम्मान ) बढ़ता हे और ब्रह्माण्ड की सारी खुशिया आपकी तरफ खींची चली आती हे |

Gratitute hindi meaning :

Q. What is the meaning of gratitute in hindi ?

A. The meaning of gratitude in Hindi is “कृतज्ञता” (kritagyata).

Gratitute images :

मेरे पास जो कुछ भी हे उसके लिये में इस प्रकृति को पुरे दिल से धन्यवाद् करता हु |
धन्यवाद् मेरी इन सांसों के लिये धन्यवाद् मेरी इन आँखों के लिये जिनसे में इस दुनिया को देख पा रहा हु |

धन्यवाद् मेरे इन कानों के लिये जिनकी वजह से में सुन पा रहा हु |


धन्यवाद् मेरे इन शरीर के लिये जिनकी वजह से में इस दुनिया में जहा चाहु वहां जा सकता हु और जो चाहु वो कर सकता हु |


धन्यवाद् मेरी इन आवाज के लिये जिनकी वजह से में जो कुछ भी कहना चाहता हु वो कह पाता हु |


धन्यवाद् उन सब लोगों के लिये जिन्होंने जाने या अनजाने में मेरी मदद करी |


धन्यवाद् इस असीमित ऊर्जा के लिये जिन्हे में अपने रग रग में महसूस करता हु |


धन्यवाद् इस मन का इस बुद्धि का और शरीर का |


धन्यवाद् उन सभी शक्तियों का जिनकी वजह से में अपने जीवन में आगे बढ़ रहा हु |


धन्यवाद् मेरे अंदर की उस आवाज़ का जो हर समय मुझे सही रास्ता दिखाती हे |


धन्यवाद् उन सभी लोगों का जिनसे में अपने दिल की बातें कर सकता हु |


धन्यवाद् जिंदगी के हर पल के लिये हर छोटी छोटी ख़ुशी के लिए हर अनुभव के लिए और ज्ञान के लिये|


धन्यवाद् मेरे मन की शांति के लिये सुकून की नींद के लिये |


धन्यवाद्  जिंदगी के हर उतार चढ़ाव के लिये जो मुझे अंदर से मजबूत करता हे |

धन्यवाद् बारिश की हर बूँद के लिए और सूरज की हर किरण के लिए |


धन्यवाद् मेरे माता पिता का मेरे भाई बहन का मेरे सभी दोस्तों का |


धन्यवाद् हर मुस्कराहट के लिये और मेरी सकारात्मक सोच के लिये |


धन्यवाद् मेरे आत्मविश्वास के लिये और जोश के लिये |


धन्यवाद् जिंदगी के हर नए एहसास के लिये |


धन्यवाद् हर एक सोच के लिये और एक अलग नज़रिये के लिये |


धन्यवाद् मेरे अंदर के प्रेम के लिये करुणा के लिए  और आनंद के लिये |

इसे भी पढ़े Dr. Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi

Leave a Comment