50+ Positive, Unique and Inspiring Good Thoughts Of Life In Hindi

In this post, you will find some good thoughts of life in Hindi which will helps you in your life journey.

Good Thoughts Of Life In Hindi
good thoughts of life in Hindi

Good Thoughts Of Life In Hindi

  • सुख पाने का सबसे सरल और सीधा उपाय यही है कि औरों को सुख दो जिससे मन प्रसन्न रहे। मन की प्रसन्नता में ही सच्चा सुख है।
  • सदैव याद रखे उदारता का जन्म तिजोरी से नही हदय से होता है।
  • व्यक्ति, सुखी बनने के लिए सम्पत्तियाँ बढ़ाता ही जाता है और उन्हें बदलता ही जाता है, परन्तु उसे फिर भी सुख की अनुभूति नहीं होती क्योंकि उसे यह ज्ञात नहीं है कि सुख सामग्री से नहीं बल्कि संतोष और समाधि से बंधा हुआ है।
  • शक्कर का संग दूध को स्वादिष्ट कर देता है किन्तु फिटकरी का संग उसके गुणों को नष्ट कर देता है। अत: संगत ऐसी करें जो जीवन को पवित्र कर दे। ऐसी संगत कभी न करें जो जीवन की पवित्रता को नष्ट कर दे।
  • सफलता में हँसते रहना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है परन्तु निष्फलता को हँसकर निकाल देना मन का बहुत बड़ा पराक्रम है जो ऐसा पराक्रम दर्शा सकता है वही अपने जीवन को सम्यक निखार दे सकता है।
  • औरों को समझने में और समझाने में ही हम इतने व्यस्त रहते है कि स्वयं को सुधारने की बात हमें याद ही नहीं रहती।
  • पदार्थ को चाहने वाला पदार्थ को खो भी सकता है परन्तु परमात्मा को चाहने वाला स्वयं परमात्मा बन जाता है।
  • स्वप्न व मेहमान दोनों में एक समानता है कि दोनों ज्यादा नहीं टिकते। सुख स्वप्न है दु:ख मेहमान है चाहे सुख आये या दुःख, समचित्त बने रहो मन को अस्थिर मत होने दो।
  • अपने मन के विचारों को जो सम्भाल लेता है उसके जीवन को उसके विचार संभाल लेते हैं।
  • दु:खों को दूर करने की संभावना नजर न आये तब दुःखों का स्वीकार कर लीजिएगा, मन की स्वास्थता बनी रहेगी।
  • दूसरों के लिए दाहक बनने वाला अंगारा स्वयं के लिए ठंडक देने वाला नहीं बन सकता, तो दूसरों के लिए नरक का कारण बनने वाला क्रोध स्वयं के लिए स्वर्गका कारण कैसे बन सकता है?

Heart touching thoughts in Hindi

Good Thoughts Of Life In Hindi
good thoughts of life in Hindi
  • उठने और जागने में अन्तर होता है आँखों का खुलना उठना कहलाता है और दृष्टि का खुलना – जागना।
  • फ्रिज में रखा हुआ पानी बर्फ बन जाता है। मन में रखा हुआ क्रोध बैर बन जाता है।
  • अच्छे कार्य हमें अच्छा जरूर बना सकते है, परन्तु बुरा बनने से बचने के लिए तो बुरे काम छोड़ना अनिवार्य है।
  • यह आवश्यक नहीं कि हमसे मिलकर कोई सुखी होगा ही। किन्तु यह आवश्यक है कि कोई हमसे मिलकर दुःखी न हो।
  • सुंगध बिना सुमन की कोई कीमत नही स्नेह बिना जीवन की कोई कीमत नहीं।
  • इस संसार में ऐसा कोई भी दरिद्र व्यक्ति नहीं है, जिसके पास समय की पूँजी न हो और ऐसा कोई भी श्रीमंत नहीं है जिसके पास समय की दुगुनी पूँजी हो।
  • पाँव में काँटा हो तो स्वास्थतापूर्वक चलना कठिन है। मन में व्यक्ति के प्रति द्वेष हो तो प्रसन्नतापूर्वक जीना कठिन है।
  • किसी द्वारा किये छोटे से उपकार को भी मत भूलिये और किसी पर भी आपके द्वारा किये गये बड़े से बड़े उपकार को भी याद मत रखिये।
  • सद्गुणी स्वयं के बजाय दूसरे को आगे बढ़ता देखकर प्रसन्न होता है जबकि सुखी स्वयं के बजाय दूसरे को आगे बढ़ता देकर ईर्ष्या ग्रस्त हो जाता है।
  • जीवन में दुःख अनिवार्य है परन्तु दुःखी बनना अनिवार्य नहीं।
  • धर्म का प्रवेश पहले काया में फिर वचन में और अन्त में मन में होता है, जबकि पाप का प्रवेश प्रथम मन में, फिर वचन में और अन्त में काया में होता है।
  • जिस परिवार में वात्सल्य, विनय और विवेक नहीं है उस परिवार को रणभूमि बनते देर नहीं लगती।
  • हमको आयुष्य में बड़ा बनाने का काम भले ही समय करता है परन्तु महान् तो सम्यक् समझ ही बनाती है।
  • प्रभु! मेरी इच्छा पूर्ण हो, यह मेरी आपसे याचना नहीं परन्तु मेरे लिए आपने जो इच्छा रखी है वह पूर्ण हो, यही मेरी आपसे प्रार्थना है।
Good Thoughts Of Life In Hindi
good thoughts of life in Hindi
  • हमारी इच्छा के बिना भी बुरे विचार हमारे मन में आ सकते है, परन्तु हमारी इच्छा के बिना वे ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते।
  • पुण्य के साथ पात्रता शक्ति के साथ परोपकार और संपत्ति के साथ उदारता होतो जीवन की बगिया महक उठती है।
  • मुझे ऐसी पदार्थ की मालिकी नहीं चाहिए जो मुझे अन्दर से गुलाम बना दे। मुझे तो जीवन की अन्तिम साँस तक परमात्मा की गुलामी करनी है जो मुझे अन्दर से सम्राट बना दे।
  • अपनी जीवन शैली ऐसी बनाये कि किसी के आशीर्वाद न ले सकें तो कम से कम अभिशाप तो न ले, किसी को सुखी न बना सकें तो कम से कम दुःखी तो न बनाये।
  • दुःख को भुलाने का श्रेष्ठ उपाय है – समय । समय बीतने के साथ दु:ख भुला दिया जाता है। परन्तु दोषों को मिटाने के लिए तो सही समझ के सिवाय और कोई विकल्प नहीं।
  • कमजोर को दबाने वाला शायद बड़ा बन सकता है, परन्तु कमजोर को बचाने वाला तो महान बन जाता है।

Best Suvichar In Hindi For Life

  • भोजन न पचने पर चर्बी बढ़ती है। पैसा न पचने पर अहंकार बढ़ता है और सुख न पचने पर पाप बढ़ते हैं।
  • पानी का अनियंत्रित प्रवाह बाढ़ बनकर कई गाँवों को डूबो देता है, तो वाणी का अनियंत्रित प्रवाह कई परिवारों को छिन्न-भिन्न कर देता है।
  • अपने दोषों को विलीन करना हो तो परमात्मा में लीन बनो।
  • जिसके पास बहुत है, वह सुखी नहीं, परन्तु बहुत सारी चीजों के बिना जो मजे से जी सकता है वह सुखी है।
  • दूसरों की टांग खींचने का काम तो आज तक बहुत किया। चलिए अब दूसरों का हाथ थाम कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
  • अगले जन्म में मुझे क्या मिलेगा? इस प्रश्न का जवाब पाने के लिए पहले अपनी अन्तरात्मा से यह सवाल पूछो कि इस जन्म में मैंने दूसरों को क्या दिया है? आपके प्रश्न का जवाब मिल जायेगा।
  • हमें जीवन में योग्यता के अनुरूप सुख प्राप्त नही हुए ऐसी शिकायत करते रहने के बजाय परमात्मा को इस बात के लिए धन्यवाद देने की जरुरत है कि उसने हमारी नालायकी के अनुरुप दुख नहीं दिये।
  • जन्म के साथ ही जीभ तो मिल जाती है, परन्तु उसका सदुपयोग करने की कला तो सारा जीवन बीत जाने के बाद भी शायद नहीं आती।
  • पाप करना न करना तो आपकी इच्छा पर निर्भर करता है परन्तु पाप करने के बाद दुःख भुगतना तो अनिवार्य है। इस वास्तविकता को आप एक क्षण के लिए भी न भूलें।
  • धनवान की संपत्ति के प्रति मन जितना आकर्षित होता है उतना आकर्षित धार्मिक आत्मा के धर्म के प्रति नही होता इसी से यह सूचित होता है कि हमें संपत्ति जितनी प्रिय है उतना धर्म नहीं।
  • अहंकार दीवार को निर्माण करता है और प्रेम पुल का निर्माण करता है। इसलिए अहंकार अकेला रहना पसंद करता है व प्रेम सबको साथ रखना पसंद करता है।
  • जीवन छोड़ देने के लिए तैयार हो जाने वाला इंसान यदि अहं छोड़ने के लिए तैयार हो जाय तो उसे जीवन छोड़ने जैसा नहीं परन्तु जीने जैसा लगेगा।
  • जो वर्चस्व को ही सर्वश्व माने, उससे कभी दोस्ती न करे। क्योंकि यह आपके अस्तित्व का उपयोग भी अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए ही करता है।

Hope you like Good Thoughts Of Life In Hindi

Read here : Bhagvan Budhha ke Anmol Vachan

Leave a Comment